पंजाब में किसान ने की आत्महत्या
पंजाब में बठिंडा जिले के नगला गांव में कर्ज से परेशान एक और किसान ने कल रात जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-21 17:46 GMT
बठिंडा। पंजाब में बठिंडा जिले के नगला गांव में कर्ज से परेशान एक और किसान ने कल रात जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान निर्मल सिंह(41) के रूप में हुई है। उस पर बैंक तथा साहूकार का करीब सात लाख रुपये का कर्जा था।
वह अपने परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से कर पा रहा था। ढाई एकड़ जमीन का मालिक निर्मल कर्ज न उतार पाने से काफी परेशान था।
कुछ ग्रामीणों ने उसकी मौत के लिये मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था।
सरकार को सत्ता में आये हुए छह महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक कर्ज माफी नहीं हो सकी है। इसी कारण किसान ने हताश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया।