लव कुमार को विदाई, नए एसएसपी ने कार्यभार संभाला

  जिले से स्थानांतरित हो चुके एसएसपी लव कुमार का सोमवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया ग;

Update: 2018-03-20 15:42 GMT

ग्रेटर नोएडा।  जिले से स्थानांतरित हो चुके एसएसपी लव कुमार का सोमवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एसएसपी लव कुमार के डीआईजी बनने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने विदाई दी।

डॉ. अजय पाल शर्मा गौतमबुद्घ नगर के एसएसपी का कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस कार्यालय में सभागार में एसएसपी लव कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया। डीएम बीएन सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने लव कुमार के आठ माह के कार्य काल की सराहना की। दादरी के नगर पंचायत के चुनाव व गौतमबुद्ध नगर में आपराध को कम करने में जिले की पुलिस और एसएसपी लव कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

पूर्व एसएसपी लव कुमार ने जिले की पुलिस में एक जोश भरने का काम किया है। बता दें कि लव कुमार ने 2017 में एसएसपी का कार्यभार संभाला था। जिले में करीब आठ माह का उनका कार्यकाल रहा। इस मौके पर डीएम बीएन सिंह, एसपी देहात सुनीति, सीडीओ अनिल कुमार, एक्टिव सिटिजन टीम, सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

नए एसएसपी ने संभाला कार्यभार

वर्ष 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी डॉ. अजय पाल शर्मा ने जिले के नए एसएसपी का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की कानून-व्यवस्था सुधारने को लेकर चर्चा की।

एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता होगी और अपराध करने वाले पर कोई रहम नहीं किया जाएगा वे सीधे जेल जाएगे। जिले के एसएसपी मूल रूप से लुदियाना पंजाब के निवासी है। इससे पहले भी वे शामली में नौ माह एसपी, गाजियाबाद में एक साल एसपी सिटी व मथुरा में करीब डेढ़ साल एएसपी के पद पर रह चुके है।
 

Full View

Tags:    

Similar News