फराह खान ने की 'हाउसफुल 4' के गाने की शूटिंग

कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता फराह खान का कहना है कि उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ 'हाउसफुल 4' के एक गाने की शूटिंग की है;

Update: 2018-07-14 15:41 GMT

मुंबई। कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता फराह खान का कहना है कि उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ 'हाउसफुल 4' के एक गाने की शूटिंग की है।

With the lovely ladies of #Housefull4 .. who really DO get along.. coz heroines fighting is sooooo passe.. @kritisanon @PoojaHegdeSays @kritikharbanda5 .. pic.twitter.com/vxuOqRFZ23

— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 14, 2018


 

फराह ने बॉबी, रितेश और अक्षय के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की, जिसे फराह ने 'हैंडसम मैन' बताया।

उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कहा, "हैंडसम मैन का हैप्पी हाउसफुल। 'हाउसफुल 4' के सुपर हिट गीत की शूटिंग। अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, साजिद खान, साजिद नडियादवाला।"

Happy house full of handsome men!! Shooting a “may i say “Super Hit song for #Housefull4 .. @akshaykumar @thedeol @Riteishd @SimplySajidK @NGEMovies #SajidNadiadwala pic.twitter.com/elmFgYuHKT

— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 13, 2018


 

इसके बाद उन्होंने गीत के संगीतकार सोहेल सेन को टैग किया और लिखा, "यह सुपर हिट गीत है। सोहेल को धन्यवाद।"

साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित 'हाउसफुल 4' इसी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इस फिल्म के साथ साजिद खान वापसी कर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News