फैन्स ने कहा विराट कोहिनूर वापिस लाएं

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में आईसीसी विश्वकप शुरू होने की पूर्व संध्या पर अन्य कप्तानों के साथ बकिंघम पैलेस में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय से मुलाकात की। ;

Update: 2019-05-30 18:08 GMT

लंदन । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में आईसीसी विश्वकप शुरू होने की पूर्व संध्या पर अन्य कप्तानों के साथ बकिंघम पैलेस में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय से मुलाकात की। 
विराट की महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा होने के बाद कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में विराट से कोहिनूर वापस लाने की मांग ही कर डाली। 

Queen Elizabeth II meets King Kohli ❤👑 #CWC19 #ViratKohli pic.twitter.com/44jTR7YLzl

— Virushka Updates (@VirushkaaUpdate) May 29, 2019


 

शाही परिवार ने महारानी के साथ विराट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,“कप्तान इयोन मोर्गन और विराट कोहली बकिंघम पैलेस में महारानी के साथ।” इसके बाद ही कुछ भारतीय प्रशंसकों ने विराट को कोहिनूर हीरे की याद दिलाते हुए उसे वापिस भारत लाने की मांग कर डाली। एक यूजर ने लिखा, “विश्वकप तो जीतकर लाएंगे ही, साथ में कोहिनूर भी ले आओ।”
 
एक अन्य यूजर ने कहा,“क्वीन: इस बार विश्वकप हम ही जीतेंगे, इस पर विराट ने कहा, लगी कोहिनूर की शर्त। किसी ने कहा, लगे हाथ हमारा कोहिनूर हीरा भी दे दो।” 

Full View

Tags:    

Similar News