प्रसिद्ध कन्नड लेखक के. बी. सिद्धैया का निधन
प्रसिद्ध कन्नड लेखक के. बी. सिद्धैया का ब्रेन हेमरेज के कारण यहां मणिपाल अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 13:36 GMT
बेंगलुरु । प्रसिद्ध कन्नड लेखक के. बी. सिद्धैया का ब्रेन हेमरेज के कारण यहां मणिपाल अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।
सिद्धैया हाल ही में सुगानाहल्ली केनकेरे के पास अपने फॉर्म की ओर जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गये थे। इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आयी थीं, जबकि उनके वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
दलित विचारक श्री सिद्धैया राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान समय में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के करीबी थी। सिद्धारमैया हाल ही में उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी गये थे।
श्री सिद्धैया के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए टाऊन हॉल में रखा जाएगा और फिर उनके फॉर्म में लेकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।