मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का निधन
मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का गुरुवार सुबह निधन हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-04 13:43 GMT
मुंबई | हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी का गुरुवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। तीसरी कसम और चितचोर जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशक बासु चटर्जी लंबे समय से बीमार थे।
फिल्मकार और भारतीय फिल्म एवं टीवी निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने छोटी सी बात-, रजनीगंधा, बातों-बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले बासु दा के निधन की पुष्टि की।
गुरुवार को ही सांताक्रूज शमशान पर बासु चटर्जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।