मशहूर फैशन डिजाइनर रहमान राजद से जाएंगे विधान परिषद

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव परिवार के फैशन डिजायनर एम ए रहमान को पार्टी ने विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया;

Update: 2020-06-23 18:06 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव परिवार के फैशन डिजायनर एम ए रहमान को पार्टी ने विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है।

राजद के विश्वस्त सूत्रों ने मंगलवार को  बताया कि पार्टी ने अगड़ी जाति से सुनील सिंह, अल्पसंख्यक कोटे से श्री रहमान और अति पिछड़ा वर्ग से रामबली सिंह चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार तय किया है। इन नामों की आधिकारिक घोषणा कल की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात ही यह निर्णय ले लिया गया है और इसकी सूचना उम्मीदवारों को दे दी गई है।

दिल्ली में रहने वाले बिहार मूल के जाने माने फैशन डिजाइनर एम ए रहमान नेताओं और उधोगपतियों के परिधान डिजाइन करते हैं। हाल में वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने रहमान के द्वारा डिजाइन किया बंद गले का कोट पहनकर मैगसेसे पुरस्कार लिया था। इसकी जानकारी रवीश कुमार ने स्वयं दी थी।

पूर्वी चम्पारण जिले के रहने वाले रहमान लालू परिवार के बहुत करीबी माने जाते हैं और कई वर्षों से पूरे लालू परिवार के सदस्यों के परिधानों को डिज़ाइन करते हैं।


Full View

Tags:    

Similar News