हैदराबाद से मोपेड द्वारा जौनपुर पहुंचा परिवार किया गया क्वारंटाइन
लॉकडाउन में काम बंद होने पर हैदराबाद में मोपेड द्वारा 12 सौ किमी की दूरी तय कर जौनपुर पहुंचे एक परिवार को क्वारंटाइन किया गया;
जौनपुर । लॉकडाउन में काम बंद होने पर हैदराबाद में मोपेड द्वारा 12 सौ किमी की दूरी तय कर जौनपुर पहुंचे एक परिवार को क्वारंटाइन किया गया है ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र के सिरौली निवासी इमामुद्दीन अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहकर एक कंपनी में काम करता है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण वह परेशान था और अपनी पुरानी मोपेड पर पत्नी शमा परवीन और दो बच्चे आलिया, अयान को बैठाकर वह घर के लिए निकल पड़ा। रास्ते में तमाम दुश्वारियों को झेलते हुए शुक्रवार को अपने घर मड़ियाहूं पहुंचने ही वाला था कि जिले के मुंगराबादशाहपुर में अधिकारियों ने उसे रोक लिया।
सूत्रों ने बताया कि उप जिलाधिकारी (मछलीशहर) अमिताभ यादव के निर्देश पर नगर पालिका परिषद में बनाये गये आश्रय स्थल में 14 दिन के लिये क्वारंटाइन कर दिया गया है। उसका घर क्वारंटीन स्थल से 25 किमी की दूरी पर है।