छठ मनाने जा रहा परिवार हादसे में हुआ घायल

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-12/22 के पास शुक्रवार ई-रिक्शा में बैठकर छठ पूजा मनाने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी;

Update: 2022-10-28 18:14 GMT

नोएडा। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-12/22 के पास शुक्रवार ई-रिक्शा में बैठकर छठ पूजा मनाने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के तीन सदस्यों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-9 में उदय शंकर प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह सुबह छह बजे अपनी पत्नी रिंकी देवी और बेटी करिश्मा के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर छठ पूजा मनाने जा रहे थे।

जब वह सेक्टर-12/22 के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में उदय, उनकी पत्नी और बच्ची घायल हो गई। लोगों की मदद से उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में है।

आरोपी चालक का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Tags:    

Similar News