उत्तर प्रदेश: शराब पीनें की हरकतों से परेशान परिजनों ने कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में जुआ खेलने और शराब पीने की हरकत से तंग आकर युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में जुआ खेलने और शराब पीने की हरकत से तंग आकर युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि गत 11 फरवरी को अड़बड़हवां गांव के निकट बगीचे में एक युवक का शव मिला था।
शव की शिनाख्त नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी लेकिन बीते दिन युवक से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी।
जांच में पता चला कि मृतक युवक दीपचंद कुशीनगर जिले के कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर चार जनता मार्केट का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पहले मृतक के घर वालों के बारे में जानकारी की। पुलिस की सख्ती के बाद घर वाले झांसा देकर भागने की फिराक में जुट गये।
कल रात सूचना मिलने पर परतावल चौराहे पर पुलिस ने मृतक के पिता भोला, भाई दिलीप, संदीप, मां गुड्डी देवी और बोलेरो चालक करन चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें आज जेल भेज दिया गया। पूछताछ पर मृतक के पिता भोला ने बताया कि दीपचंद की आदत ठीक नहीं थी।
उसे जुआ खेलने और शराब पीने की लत थी।
शराब पीने के बाद आये दिन वह परिजनों से झगड़ा कर उनके साथ मारपीट करता था। गत 10 फरवरी की रात को वह घर आया और जुआ खेलने के लिए अपनी मां से पैसा मांगने लगा। जब उसकी मां ने पैसा नहीं दिया तो वह उसे बेरहमी से पीटने लगा।
दोनो भाई बीच बचाव करने लगे लेकिन वह नहीं माना। थोड़ी देर के बाद वह वहां आया और उसकी पीटाई कर दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। दीपचंद की मृत्यु के बाद उसके शव को बोलेरो वाहन में रखकर वे सूनसान स्थान की तलाश करते हुये महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के अड़बड़हवां गांव पहुंचे और बगीचे में शव को फेंकने के बाद अपने घर आ गये थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पाटा बरामद कर लिया।