फर्जी आईपीएस गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइन बाज़ार क्षेत्र से भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले एक जालसाज को आज गिरफ्तार कर लिया
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइन बाज़ार क्षेत्र से भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले एक जालसाज को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने यहां बताया कि एक व्यक्ति ने आज फोन करके कहा कि वह 1995 बैच का आईपीएस अधिकारी है और डेपुटेशन पर राॅ में काम कर रहा है।
उसे एक वाहन चाहिए जिसे वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर भेज दीजिए।
पुलिस अधीक्षक को उक्त व्यक्ति की बात पर शंका हुई तो उन्होंने गाड़ी की यहीं से व्यवस्था करने की बात कहकर उसे अपने कार्यालय में आने को कहा।
इसके कुछ देर बाद वह व्यक्ति चप्पल और पैण्ट शर्ट पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच गया।
श्री पाण्डेय ने उसे अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम बताने को कहा तो वह नहीं बता सका और साथ ही पुलिस अधीक्षक को सर-सर कहकर बात करने लगा। इससे स्पष्ट हो गया कि पुराना आईपीएस उन्हें सर क्यों कहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्राधिकारी(सीओ सिटी) नेपृन्द्र को बुलाया और सख्ती से पूछने के बाद फर्जी आईपीएस राकेश तिवारी निवासी दीनापुर मलाई थाना बरसठी जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर
थानाध्यक्ष लाइन बाजार के हवाले कर दिया गया। पकड़े गये जालसाल को जेल भेज दिया गया है।