बुलंदशहर में फर्जी दरोगा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की ककोड़ पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 11:37 GMT
बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की ककोड़ पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि झाझर पुलिस चौकी चौराहे के पास पुलिस वर्दी में खड़ा युवक वाहन चेकिंग के नाम पर रौब झाड़ रहा था। इस बीच शक के आधार पर पुलिस कर्मियों ने उसका परिचय पत्र मांगा और नहीं दिखाने पर युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी वायरलेस सेट की तरह दियाई देने वाला वोकीटोकी भी लिऐ था तलाशी लेने पर उसके पास से प्रघानमंत्री आवास के फार्म भी बरामद हुऐ था।