जाने माने गुजराती गायक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना प्रशंसकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की सायबर इकाई ने राज्य के जाने माने गायक जिग्नेश कविराज के नाम से नकली फेसबुक अकाउंट बना कर उनके प्रशंसकों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-18 16:29 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की सायबर इकाई ने राज्य के जाने माने गायक जिग्नेश कविराज के नाम से नकली फेसबुक अकाउंट बना कर उनके प्रशंसकों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज बताया कि प्रकाश नाम के इस व्यक्ति ने इस अकाउंट के माध्यम से जिग्नेश के प्रशंसकों से चैट कर उनसे उपहार और सोना आदि मांगा था। इस बारे में खुद जिग्नेश की शिकायत मिलने के बाद प्रकाश को पकड़ा गया है।
इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।