लखनऊ में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 6 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए छह लोगाें को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी मात्रा में सीमेंट और कच्चा माल बरामद किया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए छह लोगाें को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी मात्रा में सीमेंट और कच्चा माल बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना पर पुलिस दल ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर जिलियाखमऊ गांव के पास एक गोदाम में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली । गुरुवार देर रात पुलिस ने वहां छापा मारकर मौके से 77 बोरे नकली सीमेंट और बड़ी संख्या में कच्चा माल और खाली बोरे तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मौके से छह लोगों छेदी लाल रैदास, अनुज रैदास, शैलेन्द्र कुमार रैदास ,महावीर रैदास, सुजीत रैदास और सूरज रैदास को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।