एसएसबी सिपाही बहाली में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिपाही बहाली के क्रम में एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है

Update: 2020-02-05 02:03 GMT

बेतिया। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिपाही बहाली के क्रम में एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसबी 44वीं बटालियन के निरीक्षक (प्रशासन) शांतिप्रिय मिश्र ने आज यहां बताया कि फर्जी अभ्यर्थी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र हरनाही गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। युवक को शिकारपुर थाने के हवाले कर दिया गया है। मामले में फर्जी अभ्यर्थी दीपक कुमार, पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना के जनधर गांव निवासी राजू और पटना निवासी आनंद को नामजद किया गया है।

श्री मिश्र ने बताया कि इस मामले से फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले एक बड़े रैकेट का भी पर्दाफाश हुआ है। इसका संचालक पटना निवासी आनंद है। वह अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के लिए एक बहुत बड़ा रैकेट चलाता है। दीपक कुमार से पूछताछ और उसके व्हाट्सएप की जांच से यह तथ्य उभरकर सामने आया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी को जेल भेजा जा रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News