सेना ने किया सीआरपीएफ शिविर पर संभावित हमले की कोशिश को नाकाम

जम्मू एवं कश्मीर में यहां सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने के मकसद से आए आतंकवादियों पर एक चौकस संतरी ने गोलीबारी करके उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया गया;

Update: 2018-02-12 11:06 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर में यहां सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने के मकसद से आए आतंकवादियों पर एक चौकस संतरी ने गोलीबारी करके उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया गया, जिससे संभावित हमला टल गया।

जानकार सूत्रों ने कहा, संतरी ने करण नगर इलाके में तड़के 4.30 बजे के आसपास दो आतंकवादियों को बैग और एक-47 राइफल्स के साथ सीआरपीएफ के 23 बटालियन शिविर में घुसने की कोशिश करते देखा था। 

शिविर के आसपास के इलाकों में खोज जारी है। 
 

Tags:    

Similar News