विफल भाजपा सरकार अपना रही है हथकंडे : कांग्रेस

पिछड़े वर्ग को भाजपा से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कांग्रेस सचिव राजाराम पाल ने कहा कि बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न जैसी विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा सरकारें तरह तरह के हथकंडे अपना रही है;

Update: 2020-01-08 02:49 GMT

लखनऊ। पिछड़े वर्ग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कांग्रेस सचिव राजाराम पाल ने मंगलवार को कहा कि बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न जैसी विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा सरकारें तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।

श्री पाल ने यहां लखनऊ मंडल के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग) के प्रतिनिधियों की मण्डलीय बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा पिछड़ों का सम्मान रखा है और उनके हितों की रक्षा की है। जबकि भाजपा सरकार ने शुरू से ही पिछड़ों को ठगने का काम किया है।

उन्होने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य घटनाओं और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा की सरकार तरह-तरह के हथकण्डे अपना रही है। पिछड़ा वर्ग भाजपा के पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता को समझ चुका है और वह अब इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लामबन्द हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछड़ों और अतिपिछड़ों को जोड़कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया जा रहा है जिसके तहत विगत 26 दिसम्बर से लगातार प्रदेश के सभी मंडलों में मंडलवार बैठकें, नुक्कड़ सभाएं करके पिछड़ों व अतिपिछड़ों को कांग्रेस संगठन से जोड़ने का काम किया जा रहा है जो आगामी 13 जनवरी तक चलेगा।

उन्होने कहा कि पिछड़ों व अतिपिछड़ों के दम पर गैर कांग्रेसी सरकारों में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बने लेकिन पिछड़ों को देने के नाम पर सिर्फ खोखले आश्वासन ही मिले हैं। अब पिछड़ा वर्ग जाग चुका है और केन्द्र एवं उप्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हो रहा है।

श्री पाल ने बताया कि मंडलों के दौर के कार्यक्रम के तहत कल 08 जनवरी केा बरेली, 09 जनवरी को मुरादाबाद, 10 जनवरी को सहारनपुर, 11 जनवरी को मेरठ, 12 जनवरी को अलीगढ़ मण्डल एवं 13 जनवरी को आगरा मण्डल में सभाएं, बैठकें एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News