जिम्बाब्वे के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला को आराम

 क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला को आराम देने का फैसला किया है;

Update: 2018-09-26 13:20 GMT

जोहान्सबर्ग।  क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला को आराम देने का फैसला किया है। डु प्लेसिस अभी तक अपने कंधे की चोट से नहीं उबरे हैं जबकि अमला उंगली में चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं अमला के स्थान पर टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को टीम में चुना गया है। 

टीम मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा, "अमला को हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा इसलिए वह जिम्मब्बावे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।"

डु प्लेसिस के बारे में उन्होंने कहा, "सीएसए की मेडिकल टीम ने डु प्लेसिस को वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है। उन्होंने अभी तक कंधे की चोट से संतोषजनक वापसी नहीं की है। उन्हें अभी ठीक होने में और समय लगेगा। हमें उम्मीद है कि वह टी-20 सीरीज तक वापसी कर लेंगे।"

सीरीज की शुरुआत रविवार से किम्बरले में हो रही है। 

 

Tags:    

Similar News