पटना में कारखाने के मालिक की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बदमाशों ने शुक्रवार रात बल्ब कारखाने के मालिक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए;

Update: 2018-09-15 11:56 GMT

पटना।  बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बदमाशों ने शुक्रवार रात बल्ब कारखाने के मालिक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल मुहल्ले के रहने वाले व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ मुकुल रात को अपने चार साल के बेटे वेदांश के साथ बाजार से लौट रहे थे कि तभी घर से कुछ ही दूरी पर लगभग पांच से छह बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। 

गोली लगने से घटनास्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। 

दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News