नकली घी बनाने पर फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खरगोर जिले के बिस्टान रोड स्थित एक दूध डेयरी में संचालित फैक्ट्री में नकली घी बनाने का मामला प्रकाश में आने पर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 22:56 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोर जिले के बिस्टान रोड स्थित एक दूध डेयरी में संचालित फैक्ट्री में नकली घी बनाने का मामला प्रकाश में आने पर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खरगोन थाना पुलिस के सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर पूजा डेयरी में संचालित एक फैक्ट्री में छापा मारा गया तथा वहां करीबन 200 लीटर तेल, 6 टीन के भरे डब्बे तथा 10 खाली डिब्बे और उन पर लेबलिंग करने का सामान जब्त कर लिया गया।