अलवर में फैक्ट्री में लगी आग

राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी के समीप कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आज देर शाम आग लग गई;

Update: 2017-11-12 23:15 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी के समीप कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आज देर शाम आग लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग हिंदवेयर कंपनी में लगी आग पर काबू पाने के लिए राजस्थान और हरियाणा से आठ दमकले बुलाई गई हैं जो देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही थी।

इससे पहले आग लगने पर काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कंपनी में पाइप और टॉयलेट की सीट बनती हैं। घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Full View

Tags:    

Similar News