अहमदाबाद में फैक्टरी में लगी आग 27 घंटे बाद भी बेकाबू

गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद जीआईडीसी क्षेत्र में लगी भीषण आग को करीब 27 घंटे के बाद भी दमकल कर्मी बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।;

Update: 2020-06-25 12:45 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद जीआईडीसी क्षेत्र में लगी भीषण आग को करीब 27 घंटे के बाद भी दमकल कर्मी बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

अग्निशमन अधिकारी रमेशपुरी गोस्वामी ने गुरुवार को बताया कि जीआईडीसी गेट-2 के निकट करीब एक से डेढ़ किलोमीटर में फैली यूनीचार्म नामक जापानी डायपर बनाने वाली फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग की कल सुबह करीब नौ बजकर 12 मिनट पर सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़ियों के साथ 150 दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये थे और आग बुझाने में लग गए थे।

उन्होंने यूनीवार्ता को बताया कि अब तक 50 लाख लीटर से अधिक पानी की खपत होने के बाद भी आठ गाड़ियों के साथ 50 दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत से अब भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। इस पर काबू पाने में करीब 24 घंटे का समय और लग सकता है।

हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 

Full View

Tags:    

Similar News