चीन के जेजियांग प्रांत में फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत
चीन के पूर्वी भाग में स्थित जेजियांग प्रांत में एक फैक्ट्री में कल सुबह विस्फोट की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये;
बीजिंग। चीन के पूर्वी भाग में स्थित जेजियांग प्रांत में एक फैक्ट्री में कल सुबह विस्फोट की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
चीनी सरकारी प्रसारणकर्ता सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने बगैर किसी फैक्ट्री का उल्लेख किए कहा कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक किलोमीटर की दूरी तक भवनों की दिवारें ढह गयीं और खिड़कियों के शीशे दरक गये। विस्फोट के समय आस-पास के इलाके में भूकंप के गंभीर झटके जैसे महसूस किये गये।
सीसीटीवी के मुताबिक इस घटना में दो लोग मारे गये और दो अन्य घायल की हालत गंभीर है। निंगबो सरकार ने कहा कि इस घटना में घायल 16 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी ने इसे गैस विस्फोट मानने से इंकार कर दिया लेकिन इसके कारणों पर विस्तार से कुछ उल्लेख नहीं किया।