कपड़ा कारोबारी को पीट-पीटकर मार डाला
सेक्टर 49 बरौला में बुधवार रात सब्जी विक्रेताओं ने एक कपड़ा कारोबारी को पीट-पीटकर मार डाला;
नोएडा। सेक्टर 49 बरौला में बुधवार रात सब्जी विक्रेताओं ने एक कपड़ा कारोबारी को पीट-पीटकर मार डाला। सब्जी खरीदने को लेकर कपड़ा कारोबारी का कुछ सब्जी विक्रेताओं से विवाद हुआ था। घटना के बाद आरोपी सब्जी विके्रता वहां से फरार हो गए। परिजन कारोबारी को प्रयाग अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अभिषेक गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से लखनऊ निवासी राज किशोर गुप्ता (46) परिवार के साथ बरौला में रहते थे। उनकी सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में कपड़े की शॉप थी। बुधवार रात करीब 8 बजे वह बरौला में सब्जी खरीदने गए थे। राज किशोर की सब्जी खरीदने को लेकर कुछ सब्जी विके्रताओं से बहस हो गई। बहस के दौरान सब्जी विके्रताओं ने उनके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
परिजन राज किशोर को प्रयाग अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मारपीट के दौरान हार्ट अटैक के चलते कारोबारी की मौत होने की आशंका जताई है।
गिरफ्तारी न होने पर परिजनों सडक़ पर शव रखकर लगाया जाम
वीरवार दोपहर मृतक के परिजनों ने आरोपी सब्जी विक्रताओं की गिरफ्तारी न होने के चलते डीएससी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने अभी तक आरोपी सब्जी विक्रेताओं की गिरफ्तारी क्यों नहीं की। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद परिजनों ने मृतक का शव सडक़ से हटाया।
सीओ थर्ड स्वेताभ पांडेय ने बताया कि मृतक के बेटे अभिषेक गुप्ता ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।