मप्र में पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर

मध्यप्रदेश देश में शायद इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां पट्रोल और डीजल पर वैट व प्रवेश कर के अलावा अतिरिक्त कर लिया जाता हो;

Update: 2017-07-18 21:06 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश देश में शायद इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां पेट्रोल और डीजल पर वैट व प्रवेश कर के अलावा अतिरिक्त कर लिया जाता हो। यहां पेट्रोल पर चार रुपये व डीजल पर डेढ़ रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर वसूला जाता है।

विधानसभा में कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने जब वित्तमंत्री जयंत मलैया से पूछा कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर कितना कर वसूलती है, तब मंत्री ने बताया कि पेट्रोल व डीजल पर राज्य में अतिरिक्त कर भी वसूला जाता है। 

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर 31 प्रतिशत वैट, एक प्रतिशत प्रवेश कर और चार रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर लिया जाता है। वहीं डीजल पर 27 प्रतिशत वैट व एक प्रतिशत प्रवेश कर के अलावा डेढ़ रुपये प्रति लिटर अतिरिक्त कर लिया जाता है। कर का निर्धारण मूल्य आधारित है। 

मलैया ने बताया कि राज्य सरकार को वित्तवर्ष 2016-17 में पेट्रोल व डीजल से वैट, केंद्रीय विक्रय कर और प्रवेश कर से 8886 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। फिलहाल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले करों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। किसानों को कर रहित डीजल उपलब्ध कराने की भी कोई योजना नहीं है।

वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कराधान राज्य की वित्तीय जरूरतों के हिसाब से किया जाता है।

Tags:    

Similar News