बिहार में भाजपा विधायक से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है;

Update: 2024-04-01 22:00 GMT

पटना। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत कहलगांव थाने को दी है।

विधायक यादव ने कहलगांव थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9431107669 पर 1 अप्रैल को दिन के 10:57 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह +92 3486747773 है। जैसे ही कॉल रिसीव किया कि दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग कर दी।

विधायक ने मांग की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है।

Full View

Tags:    

Similar News