खाड़ी देशों के दौरे के तहत दोहा पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खाड़ी देशों के चार दिवसीय दौर पर रविवार को कतर की राजधानी दोहा पहुुंची;

Update: 2018-10-29 11:06 GMT

दोहा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खाड़ी देशों के चार दिवसीय दौर पर रविवार को कतर की राजधानी दोहा पहुुंची। वह कतर और कुवैत की यात्रा करेंगी।

विदेश मंत्री के तौर पर इन देशों की उनकी यह पहली यात्रा है। वह इन खाडी देशों की यात्रा पर 31 अक्टूबर तक रहेंगी। उनकी यात्रा के दौरान व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों के साथ साथ ऊर्जा से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा होगी।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कतर और कुवैत दोनों को ही विश्वसनीय ऊर्जा सहयोगी बताया गया है। 

वक्तव्य में कहा गया है कि सुषमा  स्वराज द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बातचीत को अगले स्तर तक बढायेंगी। इस दौरान वहां के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर ठोस बातचीत होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्री का सोमवार तक कतर में तथा मंगलवार और बुधवार को कुवैत में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। वह कतर के विदेश मंत्री शेख माेहम्मद बिन अब्दुलरहमान अथ थानी के साथ बातचीत के अलावा कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से भी भी मिलेंगी। कुवैत में भी वह विदेश मंत्री के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News