विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर दो दिन की यात्रा पर भूटान पहुंचे

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर आज भूटान की राजधानी थिम्पू पहुंचे;

Update: 2019-06-07 13:57 GMT

थिम्पू । विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर आज भूटान की राजधानी थिम्पू पहुंचे। 
भूटान के पारो हवाई अड्डे पर देश के विदेश मंत्री ल्योन्पो डॉ. तांदी दोरजी ने डॉ. जयशंकर का स्वागत किया। डॉ. जयशंकर रॉयल भूटान एयरलाइंस द्रुक एयर की नियमित उड़ान से यहां पहुंचे।

Hello Bhutan!

EAM @DrSJaishankar arrives in Bhutan to a warm welcome by @FMBhutan Dr Tandi Dorji. This is EAM’s first visit as Minister and reflects the importance India attaches to its northern neighbour#NeigbourhoodFirst pic.twitter.com/7liOsIXYWN

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 7, 2019


 

विदेश मंत्री भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री ल्योछेन डॉ. लोटे शेरिंग से मिलेंगे। वह भूटान के विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे। बैठक में भारत एवं भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंधोंं के समूचे आयाम पर चर्चा होगी जिसमें आर्थिक विकास, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग एवं उच्च स्तरीय आदान प्रदान शामिल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में डॉ. जयशंकर की यह पहली विदेश यात्रा है। यह यात्रा दर्शाती है कि हमारे घनिष्ठ मित्र एवं पड़ोसी भूटान के साथ द्विपक्षीय संबंध का भारत के लिए कितना महत्व है। भारत में नयी सरकार के गठन के बाद भूटान ऐसा पहला देश है जहां उच्चस्तरीय संपर्क आरंभ हो रहा है।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News