रेफ्रिजरेटर में धमाके से परिवार के 3 लोगों की मौत

तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई के उपनगरीय इलाके उरपक्ककम में शुक्रवार सुबह तड़के रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट-सर्किट से हुए धमाके के बाद दम घुटन से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2022-11-04 16:46 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई के उपनगरीय इलाके उरपक्ककम में शुक्रवार सुबह तड़के रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट-सर्किट से हुए धमाके के बाद दम घुटन से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर तड़के चार बजे फट गया जिसमें गहरी नींद में सोए गिरिजा(63), उसकी बहन राधा(55) और चचेरा भाई राजकुमार (48) की दम घुटने से मौत हो गयी।

धमाके के बाद घर में धुआं फैल गया और सांस न ले पाने के कारण तीनों की मौत हो गयी।

राजकुमार की पत्नी भार्गवी और छह वर्ष की बेटी को क्रोमपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। यह परिवार दो दिन पहले ही दुबई से अपने एक रिश्तेदार को पुष्पांजलि देने आया था जिसकी मृत्यु एक वर्ष पूर्व हुयी थी।

गुडुवनचेरी पुलिस, मराईमलाई नगर दमकल सेवा एवं बचावकर्मी मौके पर पहुंच और शवों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News