फर्रूखाबाद में कूड़े में आग लगाने से पटाखों में विस्फोट,बालिका घायल

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज कूडे में आग लगाने से वहां पड़े पटाखों में हुए विस्फोट में एक बालिका मामूली रुप से घायल हो गई;

Update: 2019-10-23 16:46 GMT

फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज कूडे में आग लगाने से वहां पड़े पटाखों में हुए विस्फोट में एक बालिका मामूली रुप से घायल हो गई और आसपास के कई मकानों की खिड़किया और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये।

पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अनिल कुमार मिश्र के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति स्ट्रीट में नीलकंठेश्वर मंदिर के पास कूड़े के ढेर में पड़े एक बैग से अचानक विस्फोट हो गया । इस घटना में आस-पास के मकानों की खिडकियां और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में अवधेश की छह साल की भतीजी श्रेया घायल हो गई। विस्फोटक की काफी तेज आवाज थी और लोग घरों से बाहर निकल आये।

उन्होंने बताया कि दीपावली पर घरों की सफाई के बाद लोगों द्वारा फेंके गये कूड़े में बैग में पटाखे फेंक दिए गये। सुबह सफाई कर्मचारी ने सफाई के बाद फेंके गये कूड़े में आग लगा ली और चला गया। कुछ समय बाद आग से पटाखों में विस्फोट हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News