कोरोना का कहर कम होने से बढऩे लगी व्यापारियों की उम्मीदें
इन दिनों राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कम हो रहे कोरोना के कहर से व्यापारियों की उम्मीदें भी जगने लगी है;
रायपुर। इन दिनों राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कम हो रहे कोरोना के कहर से व्यापारियों की उम्मीदें भी जगने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार की रफ्तार में थोड़ी सुधार होगा और खरीदारी बढऩे लगेगी। हालांकि अभी लॉकडाउन से राहत देते हुए बाजार मॉल व्यावसायिक कॉमप्लेक्स आदि खुल गए हैं लेकिन अभी कारोबार 30 फीसद ही है।
मालवीय रोड गोलबाजारए पंडरी एमजी रोड कटोरातालाब की दुकानों के साथ ही सभी व्यावसायिक काम्पेल्क्स व माल भी खुल गए हैं। कुछ क्षेत्रों में हालांकि मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर थोड़ी लापरवाही बरती जा रही है। संस्थानों में अभी तक पिछले साल की तरह भीड़ नियंत्रित करने के लिए किसी प्रकार से चिन्ह नहीं बनाया गया है। मॉल में इन दिनों बिना मास्क लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही यहां के संस्थानों में शारीरिक दूरी के पालन के लिए पांच से अधिक ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा।
जरूरत की हो रही खरीदारी
कोरोना प्रभाव के चलते अभी भी उपभोक्ता जरूरत की ही खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। विशेषकर सुपर बाजार व किराना संस्थानों में उपभोक्ताओं की भीड़ बनी हुई है। यहां लोग काफी खरीदारी कर रहे हैं। कपड़े बर्तन व ज्वेलरी दुकानों में लोग जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। पंडरी थोक कपड़ा व्यावसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल का कहना है कि अभी भी कोरोना के भय से बाहर के कारोबारी खरीदारी के लिए नहीं आ पा रहे हैं। साथ ही स्थानीय खरीदार भी थोड़े कम हैं लेकिन कुछ दिनों में बाजार रफ्तार पकडऩे लगेगा।