मप्र में एक साल में 365 वचनों पर अमल
मध्य प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में एक साल में 365 वचन पर अमल किए जाने का दावा किया गया है;
भोपाल। मध्य प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में एक साल में 365 वचन पर अमल किए जाने का दावा किया गया है। राज्य में कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार ने आज एक वर्ष पूरा किया। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इस अवधि में प्रदेश सरकार ने दिसंबर, 2018 में प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन के पूर्व जारी वचन-पत्र के बिंदुओं को पूरी शिद्दत से अमली जामा पहनाया।
पिछले एक वर्ष की अवधि के पूरे 365 दिनों में सरकार को प्रतिदिन एक वचन की पूर्ति-सतत पूर्ति करने में सफलता मिली। इस अवधि में 164 वचन पर पूर्ण रूप से और 201 वचन पर सतत पूर्ति की श्रेणी में काम हुआ।
सरकार ने अपनी कथनी और करनी में भेद न होने की बात कही है। जनता को दिए गए वचनों की पूर्ति की दृष्टि से पिछला एक वर्ष उल्लेखनीय रहा। इस अवधि में खासतौर से किसान-कल्याण और कृषि विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला, युवा, नगरीय विकास और ग्रामीण विकास से संबंधित वचनों की पूर्ति विशेष रही।