पति को छोड़कर पत्नी बच्ची समेत घर से हुई गायब

सलारपुर सेक्टर-49 थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला अपने पति को छोड़कर बच्चों सहित घर पर यह कहकर गई कि मैं अपने भाई के घर पर जा रहीं

Update: 2018-08-01 13:23 GMT

ग्रेटर नोएडा। सलारपुर सेक्टर-49 थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला अपने पति को छोड़कर बच्चों सहित घर पर यह कहकर गई कि मैं अपने भाई के घर पर जा रहीं हूं, लेकिन वह भाई के घर जाने के बजाय कहीं और चली गई और किसी और के फोन से पति के पास फोन किया, उक्त फोन पर जब दोबारा बात की गई तो महिला के पति को धमकाया गया। 

पीड़ित पति ने जब थाने में मामला दर्ज करने पहुंचा को पुलिस गुमशुदगी में मामला दर्ज कर पल्ला झाड़ ली है। धर्मेन्द्र पाठक शिवविहार कालोनी सलारपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जो मूलरुप से बिहार के रहने वाले हैं पिछले 15 मई को उनकी पत्नी भाग्य लक्ष्मी उर्फ पुष्पा पाठक, चार वर्षीय बेटी रोशनी पाठक भाई के घर जाने की बात कहके घर से लापता हो गई। जब भाग्य लक्ष्मी के घर पर घर से जाने की बात बताई गई तो उन लोगों ने इज्जत की बात कहकर दहेज उत्पीड़न मामले में धमकाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। घर से जाने के बाद भाग्यलक्ष्मी से कई बार बात हुई उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। 


उसने किसी अननोन न बर बिहार में  अपनी मांग निर्मला देवी से बात की थी, उसी न बर पर जब दोबारा भाग्य लक्ष्मी का पति धर्मेन्द्र पाठक ने बात की गयी तो किसी अर्जुन नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया और कहाकि अब पीछे मत पड़ो तु हारी पत्नी हमारे पास है, तुम बाहरी लोग हो अगर पुलिस से शिकायत करोगे के तो तु हें जान से मार दूंगा। पीडित 19 मई को सलारपुर पुलिस चौकी सेक्टर-39 पर पुलिस को शिकायत की। पीड़ित पति पुलिस प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कारवाई नहीं हो रही है। 

Tags:    

Similar News