अटल जी को अद्भुत श्रद्धांजलि,  सभी राज्यों में ‘अटल कलश यात्रा’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी की ओर से सभी राज्यों में ‘अटल कलश यात्रा’ निकाली जायेगी

Update: 2018-08-22 10:14 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी की ओर से सभी राज्यों में ‘अटल कलश यात्रा’ निकाली जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को नयी दिल्ली में सभी भाजपा प्रदेश अध्यक्षों को वाजपेयी के अस्थि कलश सौंपेंगे।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भाजपा की सभी प्रदेश इकाई अपने-अपने राज्यों में ‘श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम आयोजित करेंगे और राज्य की राजधानियों तथा जिलाें में ‘अस्थि कलश यात्रा ’ निकालेंगे। इसके बाद अस्थि कलशों को नदियों में विसर्जित कर दिया जायेगा।


 

Tags:    

Similar News