कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी, आरएलडी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना लोकसभा संसदीय सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे मतदान के बीच में कई जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है।
यूपी। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना लोकसभा संसदीय सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे मतदान के बीच में कई जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है।
ईवीएम और वीवीपैट में खराबी आने के बाद कैराना से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने कहा की 'मशीनों के साथ हर जगह छेड़छाड़ की जा रही है। बीजेपी सोचती है कि वे इस तरह से चुनाव जीत सकती है वह संभव नहीं होगा। आरएलडी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की।
आपको बता दें कि यूपी के कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और गोंदिया के साथ नागालैंड में एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है, तो दूसरी तरफ यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है।