सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने एवं श्रेष्ठतम उपचार के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं;

Update: 2021-04-05 00:54 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने एवं श्रेष्ठतम उपचार के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना को शीघ्र परास्त करने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। हम सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 05 अप्रैल की शाम भोपाल नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वयं जनता से मास्क लगाने और कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों का पालन करने की अपील करेंगे। कोरोना के‍ खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत वे शाम 06 बजे बरखेड़ा क्षेत्र से खुले वाहन में निकलेंगे और जनता से अपील करते हुए महाराणा प्रताप नगर, 10 नंबर, बिठ्ठन मार्केट, न्यू मार्केट, बुधवारा, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट आदि क्षेत्रों से होते हुए बैरागढ़ पहुँचेंगे। इस दौरान वे सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से वैक्सीन लगवाने आदि के संबंध में अपील करेंगे।

उन्होंने कहा है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अपना सक्रिय सहयोग देने के लिए अधिक से अधि‍क लोग कोरोना वॉलेंटियर के रूप में अपना पंजीयन कराएं। इसके लिए शीघ्र ही पोर्टल शुरू किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News