खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने हर सम्भव प्रयास : संपत
किशनपुर में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित रात्रिकालीन बॉलीबाल प्रीमियम लीग का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति व बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने पूजा अर्चना;
पिथौरा। किशनपुर में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित रात्रिकालीन बॉलीबाल प्रीमियम लीग का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति व बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने पूजा अर्चना के पश्चात खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ किया।
मैच प्रारम्भ होने से पूर्व नीलांचन सेवा समिति व नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री अग्रवाल का ग्रामीणों ने गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ जगह जगह स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से संपत अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा कि स्वस्थय जीवन के लिये खेल महत्वपूर्ण है और सफल जीवन के लिये स्वस्थ्य होना आवश्यक है ।
अग्रवाल ने क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओ को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने हर संभव सगयोग करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच सुरेश खूटे ने आयोजन के लिये नीलांचल समिति का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि आपने किशनपुर में इतना भव्य आयोजन रखा जिसे ग्रामवाशी हमेशा याद रखेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुवे कहा कि निश्चित ही नीलांचल सेवा समिति का यह प्रयास खिलाड़ियों के लिये भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम का संचालन गजानंद साहू ने किया व आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के विश्वनाथ प्रधान ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र साहू लोखन प्रधान त्रिलोचन प्रधान हेमंत बारीक रमेश श्रीवास्तव शोभाराम बरिहा राधेश्याम साहू सतीश प्रधान महेंद्र सिंह अरोरा गजेंद्र साहू डेनियल पीटर सुमित अग्रवाल राजू साई सुनील चौहान अमित मिर्धा लोकनाथ साव पवन अग्रवाल गौरहरि प्रधान रितेश बारीक उपस्थित थे।