हर जरूरतमंद महिला को सितंबर तक उज्ज्वला योजना का लाभ मिल जाएगा 

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बताया कि इस वर्ष सितंबर तक राज्य की शेष बची सभी जरूरतमंद महिला को उज्ज्वला योजना के लाभ दे दिया जाएगा;

Update: 2019-09-16 17:51 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बताया कि इस वर्ष सितंबर तक राज्य की शेष बची सभी जरूरतमंद महिला को उज्ज्वला योजना के लाभ दे दिया जाएगा।

श्री दास ने यहां जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष के साथ उज्ज्वला योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि सितंबर 2019 तक राज्य की शेष बची सभी जरूरतमंद महिला को उज्ज्वला योजना के लाभ दे दिया जाएगा।

उज्ज्वला योजना के तहत राज्य की करीब 33 लाख महिलाओं को योजना से जोड़ उन्हें धुंए की घुटन से मुक्ति प्रदान की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा के साथ पहले और दूसरे सिलेंडर की रिफिल निःशुल्क प्रदान करनी है।

आप सभी पूर्व की तरह युद्ध स्तर पर कार्य करें। गांव, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तो हमें इस पुनीत कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी।“

Full View

Tags:    

Similar News