सम-विषम से पीछे हटी सरकार
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार की 13 से 15 नवम्बर तक वाहनों पर लागू होने वाली सम-विषम योजना को शर्तों के साथ मजूंरी दे दी लेकिन एनजीटी की शर्तों ने सरकार की सांसे फूला दी;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार की 13 से 15 नवम्बर तक वाहनों पर लागू होने वाली सम-विषम योजना को शर्तों के साथ मजूंरी दे दी लेकिन एनजीटी की शर्तों ने सरकार की सांसे फूला दी और दिल्ली सरकार ने सोमवार से सम-विषम योजना को लागू नहीं करने का ऐलान किया है। एनजीटी की शर्तों को लेकर दिल्ली सरकार सोमवार को इन पर पुनर्विाचर करने केे लिए के लिए एक बार फिर से एनजीटी जाएगी और यदि सरकार को राहत मिली तो मंगलवार से योजना लाई जा सकती है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, सरकार सोमवार को सम-विषम योजना नहीं ला रही है। एनजीटी ने दोपहिया वाहनों और महिला वाहन चालकों को सम-विषम से छूट नहीं देने का आदेश दिया है और इसके मद्देनजर सरकार फिलहाल इस योजना को वापस ले रही है। सोमवार को न्यायधिकरण से इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए अपील की जाएगी ।
यदि सरकार सोमवार से इस योजना को लागू करती तो अफरा-तरफी मच सकती थी। राजधानी में 66 लाख दुपहिया वाहन हैं और एनजीटी के फैसले से इनमें से 33 लाख वाहन सड़कों पर नहीं उतर पाते। करीब 32 लाख कारों में से 16 लाख कारें भी सड़कों पर नहीं आ पातीं। एनजीटी बोर्ड का तर्क था कि कुल प्रदूषण में 20 प्रतिशत हिस्सा दोपहिया वाहनों का है ऐसे में इन्हें इस योजना से छूट नहीं दी जा सकती।
दो पहिया वाहनों को योजना में छूट चाहती है सरकार
दिल्ली सरकार इस एनजीटी द्वारा दो पहिया वाहनों को योजना में शामिल किए जाने का विरोध कर रही है। सरकार की मुख्य चिंता यह है कि यदि दोपहिया वाहनों को छूट नहीं दी गई तो परिवहन व्यवस्था लोगों का बोझ नहीं उठा पाएगी और राजधानी में अफरा-तफरी मच जाएगी। साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो जाएगा।
एनजीटी ने निर्देश दिया, 48 घंटे तक निगरानी रखने के दौरान यदि पीएम 2.5 और पीएम.10 का स्तर क्रमश: 300 तथा 500 से ऊपर रहेगा तो यह योजना स्वयं लागू होगी। न्यायाधिकरण का कहना था कि जब पहले हवा की गुणवत्ता खराब थी उस समय सरकार ने इस योजना को क्या लागू नहीं किया। यदि अगले 48 घंटों में बारिश नहीं होती है तो किसी भी माध्यम से पानी के छिड़काव का प्रबंध करना होगा।
इनसेट : एनसीआर में हो सकती है हल्की बारिश
राजधानी के लोगों को दमघोंटू धुएं से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को आसमान से फुहारे पड़ने की संभावना है जिससे लोगों को जहरीले प्रदूषण से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार संपूर्ण उत्तर भारत में अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा । विभाग के अनुसार 16 नवम्बर तक पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में इसका असर अधिक दिखेगा। इस दौरान दिल्ली में भी फुहारें पड़ने की प्रबल संभावना है। विभाग ने 14-15 नवम्बर को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ तथा 15 नवम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम में नमी बन जाने से धुएं की चादर छंटने की उम्मीद बंधेगी।