चाहे 15 साल लग जाएं, टेनी को जेल भेज कर रहेंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी पर निशाना साधते हुए कहा है कि चाहे 15 साल लग जाएं;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-16 01:17 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी पर निशाना साधते हुए कहा है कि चाहे 15 साल लग जाएं, लेकिन वह उनको जेल भेज कर रहेंगे।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को अपनी छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र 'टेनी' के बेटे और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया था। इस हादसे में कई किसान भी मारे गए थे।
जिसके बाद से विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं।