सुरक्षा परिषद के यूरोपीय सदस्यों ने की उ.कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के यूरोपीय सदस्यों ने उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षणों और उससे क्षेत्र के देशों के लिए उत्पन्न हुए खतरों की निंदा की;

Update: 2019-12-05 10:59 GMT

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के यूरोपीय सदस्यों ने उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षणों और उससे क्षेत्र के देशों के लिए उत्पन्न हुए खतरों की निंदा की है।

छह देशों ने संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को पोलैंड की राजदूत जोना रोनेका द्वारा पढ़े गए एक संयुक्त बयान में यह बात कही।

संयुक्त वक्तव्य के मुताबिक बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, ब्रिटेन और नए सदस्य एस्टोनिया का यह संयुक्त बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में उत्तर कोरिया ने 28 नवंबर को मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को ‘क्रिसमस के उपहार’ के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी।

पोलैंड की राजदूत ने कहा कि सुरक्षा परिषद के भीतर यूरोपीय देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा नवंबर में किए गए ताजा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उत्तर कोरिया का यह कदम क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा तथा स्थिरता को कम करने के अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करने वाला है।

इससे पहले बुधवार को सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर किए गए मिसाइल परीक्षणों को लेकर बंद दरवाजे के भीतर एक बैठक कर चर्चा की थी।


 

Full View

Tags:    

Similar News