यूरोपा लीग में एंडेलेक ने एपीओईएल को 1-0 से हराया

बेल्जियम के क्लब एंडेलेक ने गुरुवार को यहां खेले गए यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर के पहले चरण के मुकाबले में साइप्रस के क्लब एपीओईएल को 1-0 से हरा दिया।;

Update: 2017-03-10 17:11 GMT

निकोसिया।  बेल्जियम के क्लब एंडेलेक ने गुरुवार को यहां खेले गए यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर के पहले चरण के मुकाबले में साइप्रस के क्लब एपीओईएल को 1-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मैच का एकमात्र गोल 29वें मिनट में निकोल स्टैनसियू ने किया।

दूसरे हाफ में एपीओईएल ने एंडेलेक पर दबाव बनाते हुए बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन उसका प्रयास सफल नहीं हो सका। इस क्रम में वेंडर विएरा गोल करने के काफी करीब थे लेकिन उनका शॉट क्रास बार से टकराकर लौट गया।

Tags:    

Similar News