दिवाली में मिल सकता है इटावा सफारी पार्क का तोहफा

चंबल की छवि को बदलने के लिये बेकरार उत्तर प्रदेश के इटावा मे स्थित सफारी पार्क रोशनी के त्योहार दिवाली से पहले पर्यटकों के लिये खोला जा सकता है।;

Update: 2019-10-17 14:05 GMT

इटावा । चंबल की छवि को बदलने के लिये बेकरार उत्तर प्रदेश के इटावा मे स्थित सफारी पार्क रोशनी के त्योहार दिवाली से पहले पर्यटकों के लिये खोला जा सकता है।

पार्क के निदेशक वी.के.सिंह ने गुरूवार काे बताया कि पर्यटकों को दीपावली के तोहफे के रूप में सफारी के दीदार होंगे। अभी शुरूआती दौर में टिकट की दर 200 रुपये रखी गई है। सफारी प्रशासन ने पर्यटकों के लिए सफारी को सजा-संवारकर तैयार करना शुरू कर दिया है । सफारी को 21 अक्तूबर के बाद कभी भी खोलने का फरमान जारी हो सकता है।

उन्होने बताया कि सफारी में अभी शेरों के दीदार नहीं हो सकेंगे। ऐसा केंद्रीय चिडियाघर प्राधिकरण की बाध्यता के चलते किया जा रहा है। सफारी प्रशासन को पहले 10 शेरों का कुनबा बनाना होगा। उसके बाद उन्हें आम पर्यटकों के देखने के लिए लायन सफारी में छोडा जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें अभी कुछ समय लगेगा।

सफारी पार्क में टिकट घर तैयार हो चुका है। टिकट घर में ही एक बेबी केयर सेंटर है, जहां महिलाएं बच्चों की देखभाल कर सकेंगी। इसके सामने क्लाॅक रूम में निशुल्क सामान रखने की व्यवस्था होगी। यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए 19 फव्वारे तैयार हैं। स्कूली बच्चों के लिए एक स्पाॅट भी बनाया गया है, जहां उन्हें शनिवार, रविवार को आमंत्रित किया जाएगा। वह यहां पिकनिक मना सकेंगे। यहां वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News