इटावा: बैडमिंटन छात्रा की आत्महत्या के मामले में कोच की बीबी को जेल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई स्थित मेजर ध्यान चंद स्पोर्टस कालेज मे बैडमिंटन छात्रा के आत्महत्या के मामले मे कोच की पत्नी को गिरफ्तार

Update: 2019-07-24 19:24 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई स्थित मेजर ध्यान चंद स्पोर्टस कालेज मे बैडमिंटन छात्रा के आत्महत्या के मामले मे कोच की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज कहा कि मंगलवार को छात्रा सलोनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर कोच की बीबी यामिनी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है । सलोनी के सुसाइड के पीछे यामिनी का दोष शत-प्रतिशत सिद्ध हो रहा है। 

सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी सलोनी शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने कोच सिद्धार्थ की पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में खुद संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है । 

उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस ने खुद इसका संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है जिसका मकसद पीड़िता को न्याय दिलाना है।

छात्रा के पिता विजय कुमार ने अपनी बेटी द्वारा आत्महत्या किए जाने पर संदेह खड़ा किया है ।

विजय कुमार ने बताया कि उनको यह नही बताया कि उनकी बेटी ने कोई सोसाइट नोट भी लिखा है अगर यह बात कल पता लगती तो निश्चित है कि वो इस आधार पर ही कार्यवाही अमल मे लाते । 

Full View

Tags:    

Similar News