बारिश नहीं होने के कारण 50 फीसदी से कम धान की फसल का अनुमान

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से जिले के 338 गांव में पचास फीसदी से भी कम धान फसल होने का अनुमान है। जिला प्रशासन के पास खरीफ फसल की नजरी आनावारी रिपोर्ट पहुंच गई है;

Update: 2017-08-26 17:21 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से जिले के 338 गांव में पचास फीसदी से भी कम धान फसल होने का अनुमान है। जिला प्रशासन के पास खरीफ फसल की नजरी आनावारी रिपोर्ट पहुंच गई है।

रिपोर्ट के अनुसार धमतरी जिले में कुल 643 गांव में 184 गांव में 25 प्रतिशत, 95 गांव में 37 प्रतिशत, 50 गांव में पचास प्रतिशत तथा 305 गांव में पचास या इससे अधिक प्रतिशत धान फसल होने की संभावना है।

इस तरह 338 गांव में 25 से 50 फीसदी फसल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिले के नगरी तहसील में सर्वाधिक सूखे के हालात बने हुये हैं। यहां सबसे ज्यादा 184 गांव में 25 प्रतिशत फसल हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में इस साल अब तक 582.8 मिलीग्राम बारिश हुई है जबकि पिछले साल इसी अवधि तक 786.1 मिमी बारिश हुई थी। जो बीते साल की तुलना में 203 मिमी कम है। कृषि विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पर्याप्त बरसात होती है तो फसल काफी है तक संभल सकती है।
 

Tags:    

Similar News