ईरानी फिल्म में काम कर रहीं है ईशा गुप्ता
'जन्नत-2' और 'रुस्तम ' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि वह फिलहाल एक ईरानी फिल्म पर काम कर रही हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-23 14:38 GMT
नई दिल्ली। 'जन्नत-2' और 'रुस्तम ' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि वह फिलहाल एक ईरानी फिल्म पर काम कर रही हैं। ईशा ने बताया, "फिलहाल मैं एक ईरानी फिल्म पर काम कर रही हूं।"
अभिनेत्री ने रविवार को 'डेल्ही टाइम्स फैशन वीक' के दौरान ब्रांड 'मीना बाजार एंड वस्त्या' के 'डेस्टिनेशन लव' लाइन के लिए रैंप वॉक किया।
ब्रांड के परिधानों में पारंपरिकता के साथ ही आधुनिकता का भी बखूबी संयोजन था।
अभिनेत्री ने कहा कि फैशन कुछ ऐसा है, जो हर सीजन के साथ बदलता है, हालांकि उनका अपना स्टाइल बरकरार रहता है। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी एक ड्रीम टीम है, जो उनकी स्टाइल को समझती है और उनको मनचाहा लुक देती है।