एर्दोगान ने नेताओं के साथ तनाव को कम करने के लिए की बातचीत

तुर्की के राष्ट्रपति तईप एर्दोगन ने फाेन पर कतर, रूस, कुवैत और सउदी अरब के नेताओं के साथ तनाव को कम करने के लिए बातचीत की;

Update: 2017-06-06 12:38 GMT

इस्तानबुल।  तुर्की के राष्ट्रपति तईप एर्दोगन ने फाेन पर कतर, रूस, कुवैत और सउदी अरब के नेताओं के साथ तनाव को कम करने के लिए बातचीत की। राष्ट्रपति सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि खाड़ी देशों ने कतर पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का समर्थन का आरोप लगाते हुये उससे संबंध तोड़ लिया है।

सूत्रों के अनुसार इस बातचीत में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के महत्व पर बातचीत की गयी और साथ ही वर्तमान तनाव को कम करने के लिए कूटनीति रास्ता निकालने पर जोर दिया गया।
 

Tags:    

Similar News