ई पी जयराजन एक बार फिर केरल मंत्रिमंडल में हुए शामिल
केरल में नियुक्तियों में भाईभतीजावाद के आरोपों को लेकर दो वर्ष पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता ई पी जयराजन ने आज फिर मंत्रिपद की शपथ ली;
तिरूवनंतपुरम। केरल में नियुक्तियों में भाईभतीजावाद के आरोपों को लेकर दो वर्ष पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता ई पी जयराजन ने आज फिर मंत्रिपद की शपथ ली।
राज्यपाल जस्टिस(सेवानिवृत) पी सदाशिवम ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जयराजन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन , उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया अौर आरोप लगाया कि श्री जयराजन को मंत्री बनने का नैतिक अधिकार नहीं है।
पूर्व में उद्योग एवं खेल मंत्री रहे जयराजन ने अपने पुत्र कन्नूर से सांसद पी के श्रीमाथी और भतीजे पी के सुधीर नांबियार को केरल इंडस्ट्रीयल इंटरप्राइजेस लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने के मामले में भाईभतीजावाद के आरोपों को लेकर अक्टूबर 2016 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बहरहाल मामले की जांच कर रहे खुफिया और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयराजन काे दोषमुक्त कर दिया है।