वायु प्रदूषण की निगरानी के प्रयासों में लाई जाए तेजी: पर्यावरण मंत्री
सर्दियों में राजधानी में वायु प्रदूषण से सांस लेना दूभर होता है और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली सरकार हवा की गुणवत्ता की निगरानी के लिए लगातार वायु निगरानी यंत्र स्थापित कर रही है;
नई दिल्ली। सर्दियों में राजधानी में वायु प्रदूषण से सांस लेना दूभर होता है और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली सरकार हवा की गुणवत्ता की निगरानी के लिए लगातार वायु निगरानी यंत्र स्थापित कर रही है।
पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने आज समीक्षा बैठक में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों में तेजी लाएं।
इमरान हुसैन ने बताया कि इन 20 स्टेशनों की स्थापना से डीपीसीसी द्वारा प्रबन्धित ऐसे स्टेशनों की संख्या बढ़कर 26 हो जायेगी। इन स्टेशनों द्वारा एकत्र किये गये आंकड़े दिल्ली सरकार को समस्या वाले क्षेत्रों एवं वायु प्रदूषण के प्रभावों की पहचान करने में सक्षम बनायेंगे और वायु प्रदूषण को और कुशलता से नियंत्रण करने में भी सहायता करेंगे।
श्री हुसैन ने बताया कि यहां लगाए जाने वाले डिस्प्ले बोर्ड से जनता भी वायु प्रदूषण की जानकारी ले सकेगी। उन्होंने एयर पॉल्यूशन एनेलाईजर्स के काम को देखने के लिए शहीद सुखदेव कालेज आफ बिजनेस स्टडीज, रोहिणी सैक्टर-16, दिल्ली मेंस्थित एक साईट का दौरा भी किया।