डीएवी पब्लिक स्कूल जाता में रिक्त सीटों पर दिया गया प्रवेश 

शिक्षा विभाग के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई;

Update: 2018-08-02 17:13 GMT

बेमेतरा। शिक्षा विभाग के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई।

पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप के तहत जिले में संचालित एकमात्र डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाता के शासकीय कोटा के तहत कक्षा के.जी. 1 के 7 सीटों एवं केे.जी. 2 के एक सीट कक्षा पहली के 1, दूसरी के 1 तथा कक्षा सातवीं एवं आठवीं के एक-एक रिक्त सीटों में सत्र 2018-19 के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु समिति द्वारा के.जी. 1 के लिए प्रतीक साहू, कु. मिथलेश्वरी, मनीष कुमार, विनोद कुमार, नोहर, टिकेश्वर, कु. निगिता तथा कक्षा सातवीं के लिए कु. ठगेश्वरी एवं कक्षा आठवीं के लिए दुर्गेश का पर्ची निकालकर चयन किया गया।

के.जी. 2, पहली एवं दूसरी के एक-एक रिक्त सीटों के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक माह का समय देने का निर्णय लिया गया है।
 

Tags:    

Similar News